दिल्ली में आने वाले विधानसभा चुनावों की सरगर्मियां अभी से बढ़ चुकी हैं और सभी पार्टीयों ने अभी से ही चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है । मगर हर बार की तरह इस बार भी प्रचार करने में आम आदमी पार्टी सबसे आगे चल रही है हालांकि पिछले 5 साल भी पार्टी ने सिर्फ प्रचार ही किया है चाहे ओड इवन हो, में अरविंद केजरीवाल बोल रहा हूँ या हैंडसम मनीष सिसोदिया के पर्चे हों।
इसी तर्ज पर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली भर में ‘आई लव केजरीवाल’ कैंपेन चला रखा है, जिसमें लोग सोशल मीडिया पर वे सड़कों पर अपनी तस्वीर चिपका कर आई लव केजरीवाल लिख रहे हैं मगर यह कैंपेन केजरीवाल के लिए मुसीबत का सबब बन जायेगा यह शायद किसी ने न सोचा था। दरअसल बीती रात कुछ आम आदमी पार्टी के चाहने वाले नशे की हालत में केजरीवाल जी के घर जा पहुंचे और केजरीवाल जी को ढेर सारा प्यार करने की मांग करने लगे। डर के मारे केजरीवाल ने अपने आप को बाथरूम में बंद कर दिया व मनीष सिसोदिया को मौका ए वारदात पर पहुंच बचाव करने को कहा मगर रात का वक़्त होने के कारण मनीष भी कुछ स्वाभाविक कारणों से कार्यकर्ताओं संग व्यस्त थे।
मगर फिर श्रीमती केजरीवाल ने दुर्गा अवतार लेते हुए केजरीवाल के आशिकों को झाड़ू से मार मार कर भगा दिया व आज सुबह पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवा दी। फिलहाल आरोपी सभी हिरासत में है और थाना अध्यक्ष ने कहा, यह सभी पास की बस्ती के नशेड़ी हैं जो आये दिन नशे की हालत में पाए जाते हैं। किसी आप कार्यकर्ता ने इनको माल पिलाकर कैंपेन में शामिल कर दिया था जिससे इनकी भावनाएं काबू से बाहर हो गयी थी और वह सच मे केजरीवाल जी को प्यार करने उनके घर जा पहुंचे।
राजनैतिक पंडितों की मानें तो आने वाले चुनाव में देशभर की तरह ही मोदी का जादू छाया रहेगा मगर एक बात से तो केजरीवाल के घोर विरोधी भी मना नहीं कर पाएंगे कि चुनावों का असली रंग और साथ साथ मनोरंजन कोई करेगा तो वह केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी ही करेगी।