इंटरव्यू में बड़ी-बड़ी बात करने वाले देश सेवा के नाम पर नौकरी करने वाले आईएएस अधिकारियों के यहां कुछ दिनों से छापे पड़ रहे हैं। कुछ दिन पहले एक आईएएस अधिकारी के यहां भी छापा पड़ा। छापे में लगभग 17000 व्हाट्सएप फॉरवर्ड मिले हैं।
मां बाप के सपने पूरे करने के लिए किसी समय उन्होंने इतनी जान फाड़ पढ़ाई की है कि अब इन्हें दुनियादारी की बाकी चीजें समझने का और मजे लेने का मौका मिल रहा है। इन अधिकारियों के फोन में “कहीं तो आग जलनी चाहिए” कैप्शन के साथ डालने लायक 10,000 से ज्यादा फोटोस मिली है। इनको यह सब फोटो डालकर ट्विटर में आरटी खाना बहुत पसंद है। विदेशी सैलानियों की तरह थोड़े ज्यादा गरीब लोगों की फोटो शेयर करना आईएएस अधिकारी साहब को अच्छा लगता है।
ऑरकुट के जमाने की फोटो, शेरो-शायरी भी इन के फोन से मिली है। पूछने पर उन्होंने बताया कि यह सब फोटो यह पहली बार देख रहे थे इसलिए फोन में सेव करके रखा हुआ है। इन सारी फोटो को शेयर करने से जिन गरीबों के पास फोन भी नहीं है, उनको प्रेरणा मिलती हैं।
छापा मारने वाले अधिकारियों ने बताया कि इन अधिकारी के पास एक पुरानी मैसेज की बुक भी मिली है, जो नोकिया 1110 के जमाने में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन में बिकती थी। इसमें लिखी शायरी भी यह कभी-कभी ट्वीट किया करते हैं।