बड़ी खबर आ रही है एडिलेड से जहाँ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच में तेज़ गेंदबाज़ी करने के लिए पेनल्टी लगा दी है।
दरअसल, पहले टेस्ट में मिचेल स्टार्क धीमी गेंद कर रहे थे जिसके चलते कोहली और जायसवाल ने ना केवल सेंचुरी मारी बल्कि जायसवाल ने तो स्टार्क को ये तक कह दिया कि गेंद स्लो आ रही है।
दूसरे टेस्ट की पहली गेंद में ही स्टार्क ने जायसवाल को पवेलियन भेज दिया और फिर राहुल और कोहली को भी सस्ते में निपटा दिया। जिसके बाद भारतीय टीम ने स्टार्क के ख़िलाफ़ तेज़ गेंदबाजी के लिए आईसीसी में कंप्लेन कर दी।
फ़ॉक्सी सूत्रों की माने तो “आईसीसी में जय शाह के होने से भारतीय टीम को फ़ायदा मिला और स्टार्क की आधे मैच की फ़ीस काट दी गई“।
फ़िलहाल, कोहली आउटसाइड ऑफ बॉउलिंग के ख़िलाफ़ भी आईसीसी में कंप्लेन कर रहे हैं।