बड़ी ख़बर आ रही है आईसीसी हेडक्वार्टर से जहाँ आईपीएल 2025 के बाद भी रिटायरमेंट ना लेने पर आईसीसी ने धोनी को आईसीसी हॉल ऑफ़ फेम में शामिल किया है इस उम्मीद से कि शायद अब वो रिटायरमेंट लेलें।
दरअसल, धोनी से हर आईपीएल में उम्मीद की जाती है कि वो रिटायरमेंट ले लेंगे मगर वो “डेफनिट्ली नॉट” बोल कर सबको ग़लत साबित कर देते हैं, भले ही उनकी टीम पॉइंट टेबल में नीचे से टॉप में ही क्यों ना हो, इसलिए अब आईसीसी ने उन्हें हॉल ऑफ़ फेम में शामिल कर है लिया ताकि धोनी रिटायरमेंट लेलें।
फ़ॉक्सी रिपोर्टर ने धोनी से पूछा कि क्या अब वो रिटायरमेंट लेंगे तो धोनी ने कहा “डेफनिट्ली नॉट”।
फ़िलहाल, लोग धोनी के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड की माँग कर रहे हैं ताकि उसके बाद वो रिटायरमेंट लेलें।