बड़ी खबर आ रही है गुड़गांव से जहाँ एक युवक अपनी अप्रैज़ल मीटिंग में हाईक बार्गेन करने के लिए अपनी माँ को ले आया।
दरअसल, जब भी युवक माँ के साथ कुछ खरीदने जाता तो माँ ऐसा बार्गेन करती कि पहले तो युवक शर्म से कहता मैं इनके साथ नहीं हूँ। मगर जब उसने माँ को 500 की चीज 50 रुपये में लेते देखा, तो वो माँ की इस स्किल इतना इम्प्रेस हुआ की मार्केट से अपना सामान खरीदने के लिए ले जाने के साथ-साथ वो अपनी अप्रैज़ल मीटिंग में भी हाईक बार्गेन करने के लिए माँ को ले गया। जहाँ माँ ने उसको कंपनी में सबसे हाइस्ट हाइक दिला दिया।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए युवक ने कहा “माँ ने बॉस से कह दिया ना तुम्हारी ना मेरी 25% हाइक”।
फ़िलहाल बॉस बाक़ी के एम्प्लॉयज़ को कम हाइक में मनाने के लिए अपनी माँ को ला रहा है।