बड़ी खबर आ रही है लखनऊ से जहाँ आज ऋषभ पंत की परफॉरमेंस देख आईपीएल की बाक़ी टीमों ने तय किया कि वो एलएसजी को मिलकर 27 करोड़ रुपए देंगी कि वो पंत के अपने पास ही रखें।
दरअसल, सत्ताईस करोड़ में बिके पंत ने अब तक सत्ताईस रन भी नहीं बनाये हैं, और इससे ज़्यादा एलएसजी ओनर गोयंका के गुस्से के इलाज़ में खर्च हो गया है। जिसके बाद कोई भी टीम माही चाहती पंत उनके टीम में आए।
फ़ॉक्सी सूत्रों की माने तो “ऋषभ पंत की परफॉरमेंस देख एलएसजी ओनर गोयंका ने के एल राहुल से माफी माँगी है“।
फ़िलहाल, अपने सत्ताईस करोड़ वसूलने के लिए गोयंका, ऋषभ पंत से को अपने ड्राइवर बनाने की सोच रहे हैं।