बड़ी खबर आ रही है साउथ अफ़्रीका से जहाँ ख़तरों के खिलाड़ी में कंटेस्टेंट्स को कुछ ऐसा चैलेंज मिला जिसके बाद सभी कंटेस्टेट्स ने ख़ुद को ही एलिमिनेट कर लिया।
आग से बाइक चलाना, साँपों के बीच रहना, सौ फीट से नीचे कूदना जैसे स्टंट करने के बाद जब शो के होस्ट रोहित शेट्टी ने कंटेस्टेंट्स को चैलेंज दिया कि उन्हें एल्विश भाई के आगे कुछ बोलना होगा तो चैलेंज सुनकर कंटेस्टेंट्स की चेहरों की हवाइयाँ उड़ गई।
फ़ॉक्सी सूत्रों की माने तो “सभी कंटेस्टेंट्स को अच्छे से पता था कि एल्विश भाई के आगे कोई कुछ नहीं बोल सकता”।
फ़िलहाल सभी कंटेस्टेंट्स रोहित शेट्टी से चैलेंज बदलने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं।