बड़ी खबर आ रही है फरीदाबाद से जहां जिम जाकर भी बाइसेप्स न बना पाने वाले युवक की शादी में घंटों खाने से भरी प्लेट उठाए रखने से बाइसेप्स बन गई।
दरअसल, सस्ते जिम और महंगे प्रोटीन होने के चलते युवक की बॉडी नहीं बन रही थी ऐसे में युवक ने सोचा कि वो शादी के सीजन में सभी शादियों में जा कर अपना प्रोटीन पूरा कर सकता है, इस बीच वो शादी में कोने में भरी प्लेट पकड़कर खाता था जिससे युवक के बाइसेप्स में तगड़ा पंप आ गया।
फॉक्सी से बात करते हुए युवक ने कहा, “सिर्फ बाइसेप्स नहीं बनी, लोगों को देखकर बार – बार छुपने से स्क्वाट्स हो गए और लेग्स भी बन गए“।
फ़िलहाल, युवक शोल्डर में पंप लाने के लिए शादी के बाद बड़ी-बड़ी कढ़ाई और पतीले उठा के रखवा रहा है।