7 साल से फरार मारवाड़ी अपराधी पर 15 लाख रुपये का इनाम घोषित, पैसों की लालच में किया आत्मसमर्पण

पैसा जो न कराए साहब, पैसा वह चीज़ है जो इंसान से कुछ भी करवा सकता है और मारवाड़ियों से तो बहोत कुछ करवा सकता है, चाहे वो किसी भी तबक़े का हो। यह बात इसलिए आज हम कह रहे हैं क्योंकि राजस्थान के बीकानेर से आई खबर इन कहावतों की पुष्टि जो कर रही है। दरअसल कल शाम मूलचंद नामक 7 साल से फरार अपराधी ने कल पुलिस के आगे आत्मसमर्पण कर दिया।

वैसे तो यह एक सामान्य घटना ही है मगर दिलचस्प इसको बनाती है आत्मसमर्पण करने के पीछे छिपी मूलचंद की वजह। जी हां पुलिस के मुताबिक अपराधी मूलचंद ने अपने ऊपर घोषित 10 लाख रुपये की इनामी राशि हासिल करने के लिए अपने आपको पुलिस के हवाले कर दिया। यह पढ़कर आपको आश्चर्य एवम हंसी दोनों आ सकती है मगर यही मूलचंद की हकीकत है।

किस्सा दिलचस्प था और फौक्सी इस से दूर कैसे रह जाता भला? संवाददाता भी पहुंच गए मूलचंद का इंटरव्यू लेने, शुरू में पुलिस वालों ने आनाकानी की मगर उनकी आनाकानी भी तो कुछ पाने के लिए ही होती है और आखिर में उन्होंने मूलचंद से मिलने का समय निर्धारित कर ही दिया। फौक्सी को दिए इंटरव्यू में मूलचंद बताते हैं, “मैं अपनी ज़िंदगी मे खुश था धंधा भी काफी बढ़िया चल रहा था। पुलिस कभी पकड़ती नहीं थी तो कभी सेटिंग हो जाती थी मगर धीरे धीरे अपराध का यह धंधा भी मंदी की चपेट में आने लगा और कड़की शुरू हो गयी। काफी दिनों संयम बरतने पर भी कोई राहत न मिल पायी। फिर एक दिन किसी अपराध पार्टनर ने मुझे बताया कि पुलिस ने मुझपर 10 लाख का इनाम रक्खा है…..

“…….. तो मेरे अंदर एक अजब सी जिज्ञासा उत्पन्न हुई और मुझे यह एक अवसर जैसा लगने लगा। सोचने पर पाया की मैन गत 5 वर्षों में भी 10 लाख रुपये नहीं कमाए थे इतने अपराध करने के बावजूद और पुलिस ने मुझपर इतना इनाम रक्खा हुआ था, तो मैंने मन ही मन तय कर लिया कि किसी और को इस इनाम का हकदार नहीं बनने दूंगा और इसको में खुद हासिल कर के रहूंगा।”

मूलचंद की कहानी पढ़ एक बात तो साफ है कि ओसामा बिन लादेन हो या मूलचंद कड़की सबको लगती बस सरकार ने इनामी राशि सही से घोषित करनी चाहिए ताकि लालच अपराधी को आत्मसमर्पण करने का एक मौका ज़रूर दे।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *