बड़ी खबर आ रही है दुबई से जहाँ आज न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ इंडिया पूरी कोशिश के बाद भी नहीं हार पाई।
दरअसल, आज का मैच जो भी जीतता उसे अपना अगला मैच ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेलना पड़ता ऐसे में इंडिया जीतती तो उसे ट्रैविस हेड का सामना करना पड़ता जिसके लिए इंडिया के खिलाड़ियों ने हारने की पूरी कोशिश की। गिल, रोहित और कोहली चालीस रन के अंदर पवेलियन जा कर खाना ठूसने लगे, मगर गेंदबाज़ों ने खेल बिगाड़ दिया।
फॉक्सी से बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा “मैं गेंदबाज़ों को बताना भूल गया कि हमे हारना है”।
फिलहाल, टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ जर्सी का कलर बदल कर खेलने का प्लान बना रही है।