बड़ी खबर आ रही है मेनचेस्टर से जहाँ चौथे टेस्ट के तीसरे दिन भी भारत ने बॉलिंग ही की तो कप्तान शुभमन गिल ने मांग की कि टेस्ट हो पांच दिन की बजाय दस दिन का हो ।
दरअसल, इंग्लैंड के खिलाड़ियों को आउट करने के चक्कर में इंडिया ने लगातार तीन दिन गेंदबाज़ी की जिसके बाद भी जो रुट एक और शतक जड़ टेस्ट में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाडी बन गए और इंग्लैंड ने 180 रन से अधिक की लीड ले ली ।
फॉक्सी से बात करते हुए बैन स्टोक्स ने कहा “पूरे दिन बैटिंग करेंगे इनकी गान फट जाएगी“।
फ़िलहाल, टीम इंडिया तीन गुना लगान भरने की तैयारी कर रही है।