बड़ी ख़बर आ रही है दुबई से जहाँ आज न्यूज़ीलैंड को हराकर भारत ने सातवीं icc ट्रॉफी जीत कर बता दिया है थाला फॉर ए रीज़न।
दरअसल, आज चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लबाजी करते सात विकेट में 251 रन बनाये और जवाब में भारत ने सातवा विकेट गिरने से पहली ही जीत हासिल कर लिया और सातवीं आईसीसी ट्रॉफी जीत कर थाला फॉर ए रीज़न कर दिया।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा “मैंने आज 77 बनाये थाला फॉर ए रीज़न”।
फिलहाल विराट कोहली अपने सभी फाइनल के टोटल रन गिन रहे है ताकि वो भी थाला फोर ए रीजन कह सकें।