बड़ी खबर आ रही है बर्मिंघम से जहाँ आज इंडिया ने बिना बुमराह के इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में हरा दिया तो मोहम्मद सिराज ने कहा “आई एम ओनली बिलीव ऑन आकाशदीप भाई”
दरअसल, टीम इंडिया दूसरे टेस्ट बिना बुमराह के खेल रही थी मगर आकाशदीप ने दस विकेट लेकर इंडिया को जिता दिया और बुमराह की कमी महसूस नहीं होने दी जिसके बाद इंग्लैंड ने बुमराह की टीम में वापसी की माँग की।
फॉक्सी से बात करते हुए बुमराह ने मोहम्मद सिराज के लिए कहा “बीप किसी एक का तो रे बीप”।
फ़िहाल, कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड में ही कोहली के घर के सामने विक्ट्री परेड निकालने की तैयारी कर रहे हैं।