बड़ी खबर आ रही है नवी मुंबई से जहाँ वीमेन वर्ल्ड कप सेमफिनॉल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर इंडियन वीमेन टीम ने अपनी जीत मेंस टीम के नाम कर दी।
दरअसल, जहाँ मेंस टीम हाल ही में ऑस्ट्रेलिया से सीरीज हारी है वहीँ वीमेन टीम ने 339 जैसे बड़े टारगेट को भी आराम से चेज़ कर जीत हासिल की, जेमिमाह रॉड्रिक्स ने शानदार शतक मारा और इंडिया को पांच विकेट से जिताया, और फिर जीत मेंस टीम के नाम कर दी ताकि सीरीज 2 – 2 से बराबर हो जाये।
फाक्सी से बात करते हुए वीमेन टीम की कोच ने कहा “म्हारे छोरे छोरियों से कम हैं“।
फ़िलहाल, वीमेन टीम फाइनल की प्रैक्टिस कर रही है ताकि 2019 की यादों को भुलवा सके।




