बड़ी ख़बर आ रही है चिन्नास्वामी स्टेडियम से जहाँ न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ दूसरी पारी में ने जबरदस्त गेंदबाज़ी की और न्यूज़ीलैंड के एक भी खिलाड़ी को अर्धशतक तक नहीं बनाने दिया जबकि भारत की तरफ़ से रोहित ,कोहली, पंत ,सरफ़राज़ ने अर्धशतक और शतक भी लगाए।
हालाकि, भारत ये टेस्ट हार गया मगर न्यू ज़ीलैंड के एक भी खिलाड़ी का अर्धशतक ना लगा पाने उन्हें निराश ज़रूर करेगा।
ग़ौरतलब हो दूसरा टेस्ट जीतने के लिए कोच गंभीर ने कोहली को बाहर बिठाया है, गंभीर ने ये डेशियल फ़ैसला पाकिस्तान बनान इंग्लैंड मैच से लिया जहाँ पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट में बाबर आज़म को बाहर बिठाया तो वो मैच जीत गई।
फ़िलहाल, भारतीय टीम प्रैक्टिस कर रही है ताकि न्यूज़ीलैंड के किसी खिलाड़ी को दूसरे टेस्ट में बीस रन बनाने का भी मौक़ा ना मिले।