आजकल के युवाओं में सोशल मीडिया का इस कदर क्रेज है कि वो इसके लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। अभी हाल में ही 2 लड़कियां सेल्फी लेने के चक्कर में बाढ़ में फंस गई, अंत में पुलिस प्रशासन के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद वो सुरक्षित निकाली गईं।
ऐसी एक और अजीबोगरीब घटना बिहार के दरभंगा में घटी, एक लड़की ने जिसके इंस्टाग्राम और ट्विटर में काफी फॉलोवर्स है अपने बॉयफ्रेंड के राखी बांध दी जिससे क्षुब्ध होकर बॉयफ्रेंड ने आत्मदाह की कोशिश की, घटना की पड़ताल करने पर पता चला कि लड़की घर की अकेली संतान थी और सोशल मीडिया में चल रहे ट्रेंड ” शो योर राखी पिक्स ” पे फ़ोटो अपलोड करने के चक्कर में बॉयफ्रेंड को घर बुलवाया
बॉयफ्रेंड ने तुरंत अपने व्हाट्सऐप पे “आज तेरा भाई करके आया” स्टेटस लगाया और लड़की के घर पहुंच गया लेकिन उसके मंसूबों पर तब पानी फिर गया जब लड़की ने उसकी कलाई पे राखी बांध दी।