भारतीय समाज में महिलाओं की स्थिति पहले से बेहतर हुई है, नारी सशक्तिकरण का आलम तो ये हो गया है कि फेमनिस्ट खुलेआम सोशल मीडिया में “आल मेन आर ट्रैश ” की पोस्ट डालती रहती हैं, ऐसे ही हालात रहें तो आने वाले समय में लोग पुरुष दिवस मनायेंगे ताकि मजदूर दिवस के अलावा किसी अन्य दिन भी पुरुषों को सम्मान मिलें। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बड़ी बड़ी हस्तियों के अलावा राजनैतिक पार्टियों ने भी महिलाओं को शुभकामनाएं और महिला सम्मान पर जोर दिया।
आम आदमी पार्टी ने तो आज के दिन किसी भी महिला को गाली न देने का संकल्प लिया, आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि उन्होंने अपने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं और MLA को आज के दिन किसी भी महिला को गाली न देने की शपथ दिलवाई है।
गौरतलब है कि आप पार्टी के सदस्य और विधायक अक्सर सोशल मीडिया में महिलाओं को भक्त चूतिया बोलते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं और जब उन्हें कोई इसके लिए ट्रोल करता है तो एकाउंट हैक का बहाना बना के पोस्ट ट्वीट डिलीट कर देते हैं।
सूत्रों का विस्वास करें तो आज अरविंद केजरीवाल खुद अपने सभी विधायकों का सोशल मीडिया एकाउंट हैंडल करेंगे और महिलाओं के सम्मान वाली पोस्ट डालेंगे जिसके लिए एक 15 सदस्यीय टीम गठित की गई है, ऐसा इसलिए है क्योंकि केजरीवाल को खुद अपने लोगों पर भरोसा नही हैं, MLA वीरेन्द्र सिंह को तो सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वो एक हफ्ते तक सोशल मीडिया से दूर रहें और घर के बाहर न निकलें।