एजेंसी. महिलाओं के आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन ठीक वैसे ही चल रहा है जैसे मेंस आईपीएल में पुरुष टीम का होता है, यानि हार ही हार। अब तो लोग यहाँ तक कहने लगे हैं कि इस टीम को किसी बड़े ऋषि-मुनि ने कोई श्राप दिया है। हालांकि टीम मैनेजमेंट ने इस समस्या से निजात पाने का एक रामबाण उपाय ढूंढ निकाला है।
कल शाम को हुई एक हाई-लेवल मीटिंग में निर्णय लिया गया है कि RCB की टीम अगले मैच में मोदी जी का नाम लेकर मैदान में उतरेगी। ऐसा करने के दो फायदे होंगे, एक तो RCB की जीत पक्की हो जाएगी और दूसरी फैंस की संख्या में भी थोड़ा इजाफा होगा जो आजकल गर्त में चला गया है।
द फॉक्सी से बात करते हुए RCB के कोच बेन सायर ने बताया कि, “देखिए, हमने सारे हथकंडे अपनाकर देख लिए लेकिन कोई फायदा नहीं हो रहा है, इस टूर्नामेंट में लगातार दो मैच हार चुके हैं, अगर जल्दी कुछ नहीं किया गया तो इस टीम की हालत भी मेंस जैसी हो जाएगी इसलिए हमने ब्रह्मास्त्र चलाने का फैसला किया है!
इंडिया के पॉलिटिक्स के बारे में मैं भी थोड़ा बहुत जानता हूँ, यहाँ मोडीजी का नाम लेकर कोई भी जीत सकता है तो हम क्यों नहीं? इसके अलावा सभी खिलाड़ियों के गले में नींबू-मिर्ची लटकाने का भी प्लान है ताकि लड़कियों को माल्या की बुरी नजर से बचाया जा सके।” –बेन ने आगे बताया।
उधर, RCB के इस निर्णय के बाद गुजरात Giants के होश उड़ गए हैं जिनके साथ RCB का अगला मैच होना है, उन्होंने मोदी जी से अपील की है कि आप तो खुद गुजरात से आते हैं और RCB की टीम मैच जीतने के लिए आपके नाम का गलत उपयोग कर रही है, कुछ कीजिए। हालांकि मोदीजी ने हमेशा की तरह इस मुद्दे पर भी चुप रहने का फैसला किया है।