“हैरी ब्रूक के 13 करोड़ में 26 रहाणे आ जाते!” -ये सोचकर नींद नहीं आती काव्या मारन को, आधा पैसा ना देने पर अड़ी

सनराइजर्स हैदराबाद की ओनर काव्या मारन ये सोच-सोचकर परेशान हो जाती हैं कि तेरह करोड़ देकर उन्होंने हैरी ब्रूक नाम के बैट्समैन को खरीद लिया है। कमजोर टीम के खिलाफ शतक मारने के अलावा ब्रूक ने अपनी टीम के लिए कुछ भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है यही वजह है कि काव्य मारन ने ब्रूक को टीम मीटिंग में जमकर फटकार लगाई है।

“कहाँ-कहाँ से मैं तुम्हारे चक्कर में पड़ गई? एक बोरी रुपया तुम पर लूटा दिया और तुम हो कि टीम की सहायता करने की बजाय उस पर बोझ बनते जा रहे हो! अरे तेरह करोड़ मे तो मैं 26 नग रहाणे खरीद लेती, देखा तुमने कैसी बैटिंग कर रहा है वो पचास लाख रुपये पाकर भी!

अब जाओ और अपनी टीम के लिए कुछ करो वरना अगली बार बिकोगे भी नहीं!” -काव्या ने ब्रूक को धमकी देते हुए कहा। इस डाँट के अलावा उन्होंने फैसला कर लिया है कि ब्रूक के आधे पैसे काट लिए जाएं। उन्होंने अपने वकीलों को कानूनी दाँव-पेंच ढूँढने के लिए कह दिया है ताकि ब्रूक को चार-पाँच करोड़ पकड़ाकर ही इंग्लैंड वापस भेज दिया जाए।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *