जैसे-जैसे चीजों के दाम बढ़ते जा रहे हैं वैसे ही अब लोगों को भी ऑफिस में रोज नई मिनरल वाटर पीने वाले अमीर और पुरानी मिनरल वाटर बोतल को धो-धो कर लाने वाले गरीबों की पहचान होने लगी है ।
बीते दिनों हर मेहमान को गर्म या ठंडा पूछने पर ठंडा और गर्म पानी देने वाले गुप्ता जी के घर आयकर विभाग का छापा पड़ा । कुछ दिनों से मेहमान के ठंडा मांगने पर वे लोगों को नींबू पानी दे रहे थे । इसकी जानकारी उनकी पड़ोसन ने दी, जब उसने बच्चे के जन्मदिन पर नींबूडा नींबूडा गाना जोर से बजा कर सबको अय्याशी से नींबू पानी पीते देखा ।
जब आयकर वालों को इस बात की खबर मिली तो वे लोग मेहमान बनकर गुप्ता जी के घर आ धमके । पहले तो उन्होंने नकली मेहमान का नाटक करते हुए तीन तीन गिलास नींबू पानी गटका। थोड़ी देर बाद वह अपने असली काम पर आए ।
कुछ लोगों का आरोप है कि छापे में मिले नींबू की असली संख्या छुपाई जा रही है , वहीं छापा मारने वालों की छापामारी के बाद टकीला शॉट लगाने के बाद नींबू चाटते वीडियो भी वायरल हो रही है ।