मेहमानों को नींबू पानी पिलाने पर घर पर पड़ा आयकर का छापा

पहले तो आयकर विभाग वालों ने नकली मेहमान का नाटक करते हुए तीन तीन गिलास नींबू पानी गटका। थोड़ी देर बाद वह अपने असली काम पर आए ।

जैसे-जैसे चीजों के दाम बढ़ते जा रहे हैं वैसे ही अब लोगों को भी ऑफिस में रोज नई मिनरल वाटर पीने वाले अमीर और पुरानी मिनरल वाटर बोतल को धो-धो कर लाने वाले गरीबों की पहचान होने लगी है ।

बीते दिनों हर मेहमान को गर्म या ठंडा पूछने पर ठंडा और गर्म पानी देने वाले गुप्ता जी के घर आयकर विभाग का छापा पड़ा । कुछ दिनों से मेहमान के ठंडा मांगने पर वे लोगों को नींबू पानी दे रहे थे । इसकी जानकारी उनकी पड़ोसन ने दी, जब उसने बच्चे के जन्मदिन पर नींबूडा नींबूडा गाना जोर से बजा कर सबको अय्याशी से नींबू पानी पीते देखा ।

जब आयकर वालों को इस बात की खबर मिली तो वे लोग मेहमान बनकर गुप्ता जी के घर आ धमके । पहले तो उन्होंने नकली मेहमान का नाटक करते हुए तीन तीन गिलास नींबू पानी गटका। थोड़ी देर बाद वह अपने असली काम पर आए ।

कुछ लोगों का आरोप है कि छापे में मिले नींबू की असली संख्या छुपाई जा रही है , वहीं छापा मारने वालों की छापामारी के बाद टकीला शॉट लगाने के बाद नींबू चाटते वीडियो भी वायरल हो रही है ।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *