बड़ी खबर आ रही है चंडीगढ़ से जहाँ आज केकेआर के ख़ियाक़फ़ खेलते हुए श्रेयस अइयर और युजवेंद्र चहल दोनों ने लिया अपने-अपने धोखा का बदला ले लिया।
श्रेयस अइयर की कप्तानी में आज पंजाब ने मात्र 111 रन का टारगेट देते हुए भी केकआर को हरा दिया वहीं, चहल ने भी कमबैक किया और चार विकेट लिए, जिसके बाद स्टेडियम में ठुकरा के मेरा प्यार मेरा इंतक़ाम देखेगी बजने लगा ।
फ़ॉक्सी सूत्रों की माने तो मात्र “दो रन बनाकर आउट हुए रिंकू सिंह पहली फुर्सत में रोहित शर्मा उनका बैट लौटने जा रहे हैं“।
फिलहाल, युजवेंद्र अपना इंतक़ाम पूरा करने के लिए मैच के बाद यूपीएससी की तैयारी भी कर रहे हैं।