प्रधानमंत्री मोदी ने देश को रविवार के दिन घर से बाहर ना निकलने की सलाह दी है। प्रधानमंत्री ने इसे जनता कर्फ़्यू का नाम भी दिया है। और राज्य सरकारों से इसे हर राज्य में लागू करने की अपील भी करी है। लेकिन मोदी सरकार बिल्कुल भी रिस्क लेने को तैयार नहीं है। और इसीलिए सरकार भारत के कुछ स्टैंड अप कोमेडीयनो से सड़कों पर शो करवाएगी। क्या है इसकी वजह आइए जानते है-
जनता को सड़क से हटाने के लिए सरकार अब कोमेडियनो का सहारा ले रही है। जिसमें कुछ बहुत ही बुरे जोक मारने वाले कोमेडियन शामिल है। सरकार का मानना है कि ऐसा करने से सड़कों पर लोग चाह कर भी नहीं निकल पाएँगे और जनता कर्फ़्यू से कोरोना का प्रभाव कम पड़ेगा।
सरकार कोमेडियनो के साथ-साथ ढिंचक पूजा और रानु मंडल के लाइव शो भी कराएगी ताकि लोगों के बाहर निकलने की किसी भी तरह की कोई भी गुंजाइश बाक़ी ना रह जाए। इस काम के लिए पूजा और रानू को सरकार से मोटी रक़म मिलने की सुर्ख़ियाँ भी खूब आ रही है।
अब देखना यह है कि क्या सरकार जनता कर्फ़्यू क़ायम रखने में कामयाब होती है या नहीं।