लोकसभा चुनावों से चंद दिनों पहले भाजपा कार्यकर्ता बने मशहूर सेलेब्रिटियों के बाल काटने वाले नाई जावेद हबीब ने अब भाजपा से नाता तोड़ ने का मन बना लिया है। उनका मन पार्टी में वैसे भी नहीं लग रहा था और ऐसे में जब उद्धव ठाकरे पर टिप्पणी करने वाले शख्स को जब शिवसैनिकों ने गंजा कर दिया तो जावेद ने फैसला कर लिया कि अब अपना राजनीति कैरियर बनाऊंगा तो शिवसेना में ही।
जावेद 6 महीनों से इंतेज़ार में थे कि पार्टी जल्द ही उन्हें कोई ज़िम्मेदारी देगी और उनके हुनर का पूरा उपयोग उनसे लेगी मगर ज़िम्मेदारी तो छोड़िए खुद भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी कभी एक बार भी जावेद हबीब से बाल नहीं कटवाए। जिसके चलते जावेद अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहे थे। मगर जाबेद का सब्र अब टूट चुका है और वो कहते हैं “जब पार्टी में मेरा कोई काम नहीं तो मैं वहां क्या करूँ? वहीं दूसरी और शिवसेना को देख लग रहा है उन्हें मेरी ज़रूरत रोज़ पैड सकती है तो मैं भी अपना हुनर बताकर पार्टी की सेवा करना चाहता हूँ”।
इस मामले पर संजय राउत साहब ने कहा भाजपा से मुख्यमंत्री पद छीन लेने के बाद हमने अब उनसे सेलिब्रिटी नाई भी छीन लिया है और अब आप लोग हमें हर हफ्ते नए हेयर स्टाइल में देख पाएंगे व देश मे साफ संदेश जाएगा कि शिवसेना साम्प्रदायिक पार्टी नहीं है यहां सभी के लिए स्थान है मगर सिर्फ नीचे, जय हिंद।