स्वेज कनाल में हो रही जेसीबी की खुदाई देखने के लिए भारी मात्रा में मिस्र पहुँच रहे हैं भारतीय

मिस्र की स्वेज नहर (Suez Canal Ever Given Stuck) में एक बड़ा मालवाहक जहाज लगातार पांचवें दिन भी फंसा हुआ है. इसे निकालने की तमाम कोशिशें विफल नजर आ रही हैं. अगर आने वाले एक से दो दिन में इसे नहीं निकाला गया, तो दुनियाभर की अर्थव्यवस्था को इससे भारी नुकसान पहुंचेगा (Suez Canal Blockage). इस नुकसान से भारत भी अछूता नहीं रहेगा. मगर इसका पहलू ऐसा भी है जो कि मिस्त्र को आर्थिक रूप से मदद कर रहा है।

दरसल, स्वेज नहर में फँसे मालवाहक जहाज को जेसीबी की मदद से बाहर निकालने कि कोशिश कि जा राही है और भारी मात्रा में भारतीय मिस्र का वीज़ा ले रहे हैं ताकि जेसीबी कि खुदाई देख सकें। ग़ौरतलब हो पिछले एक साल से कोरोना के कारण लगभग हर तरह का निर्माण कार्य बंद पड़ा है और जेसीबी की खुदाई भी नही हो रही जिससे अधिकतर भारतीय यूट्यूब में ही खुदाई देख पा रहे हैं ऐसे में स्वेज नहर में फँसे मालवाहक जहाज वरदान की तरह साबित हुआ है।

द फ़ौक्सी से बात करते हुए नवविवाहित दम्पति ने बताया किस तरह उन्होंने अपना हनीमून मॉल्डीव्ज़ से बदलकर मिस्र कर लिया जब उन्हें पता चला कि स्वेज नहर में फँसे मालवाहक जहाज को जेसीबी की खुदाई के द्वारा निकाला जा रहा है और पूरे काम को लगभग पंद्रह दिन और लगेंगे।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *