जब जीयो आया तो तो उसने कई रिश्ते बनाए, विडीओ कॉल से लेकर वोइस कॉल तक लोगों ने जीयो के ज़रिए ख़ूब रिश्ते बनाए। लेकिन ट्राई के नए रूलस आने के बाद जीयो की वजह से कई रिश्ते टूटते भी नज़र आ रहे है।
दरसल जीयो ने अन्य नेटवर्को पर प्रति कॉल छः पैसे प्रति मिनट करने का फ़ैसला किया है जिसके बाद हर जगह ब्रेकअप की खबरें सुनने को मिल रही है। ऐसी ही एक प्रेम कहानी का अंत स्नेहा नामक लड़की ने अपने वोडफ़ोन वाले बॉफ़्रेंड को डम्प करके कर दिया।
स्नेहा ने हमें बताया “मैंने ऋषभ को केवल इसलिए पटा रखा था क्यूँकि वो 24 घंटे अवैलेबल रहता था। उसके पास वोडफ़ोन था और मेरे पास जीयो, ऐसे में फ़्री कॉल के कारण हम ख़ूब बाते करते थे लेकिन अब वो सम्भव नहीं है। क्यूँकि जीयो महँगा हो जाएगा और ऋषभ की जेब उसके फ़ोन में आने वाले नेटवर्क की तरह ख़ाली है। तो वो मेरा रीचार्ज भी नहीं करा सकता है। इसलिए मैं अपने पिछले बॉफ़्रेंड के पास वापिस चली गयी क्यूँकि हम दोनो के पास जीयो है”।
जीयो के बाद अब और कौनसे-कौनसे नेटवर्क इस स्कीम को अपनाएँगे यह देखने वाली बात होगी।