Jolly LLB 3 Honest Review⭐⭐⭐

दोस्तों, इतनी धमाकेदार कास्ट होने के बावजूद जॉली एलएलबी 3, इस सीरीज़ की सबसे वीक फिल्म है, जिसके सबसे वीक लिंक खुद अक्षय कुमार हैं। फिल्म में अक्षय कुमार, अरशद वारसी, गजराज राव और सौरभ शुक्ला जैसे जबरदस्त कॉमेडी एक्टर्स होने के बावजूद फिल्म उतनी फ़नी नहीं है जितनी हो सकती थी। अरशद वारसी और अक्षय कुमार को आमने-सामने देख मज़ा तो आता है लेकिन साथ ही पता चल जाता है कि OG जॉली LLB तो अरशद वारसी ही हैं। फिल्म का फ़र्स्ट हाफ काफ़ी स्ट्रेच्ड लगता है जिसमें अक्षय कुमार की पिछली फ़िल्मों की तरह ही ज़बरदस्ती की कॉमेडी घुसाने की कोशिश की गई है, लेकिन फिल्म का सेकंड हाफ काफ़ी अच्छा है और आपको ग्रिप करके रखता है। फिल्म में किसानों के मुद्दों को देखकर आपके आंखों में आंसू आना तय है, साथ ही फिल्म का सोशल मैसेज भी काफ़ी अच्छा है कि खाना स्विग्गी-ज़ोमैटो से नहीं बल्कि किसान के खून-पसीने की मेहनत से आता है।ओवरऑल ये एक above average सिंपल सी फिल्म है जिसे आप अपनी पूरी फैमिली के साथ थिएटर में एंजॉय कर सकते हैं। लेकिन अगर आप इसका OTT पर आने का भी वेट करें तो आप कुछ मिस नहीं कर देंगे।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *