कोरोना महामारी के बीच सुशांत सिंह राजपूत के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है, अब उनकी आत्महत्या के कारण का खुलासा बहुत जल्द होने जा रहा है।
ये खबर पढ़कर मुम्बई पुलिस पर गर्व मत कीजिये क्योंकि इसमें उनका कोई हाथ क्या उंगली तक नही है, सुशांत के मौत का रहस्य खोलने की जिम्मेदारी अब मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के हाथों में है जिन्होंने अभी हाल में ही नकली रेमडीसीवीर इंजेक्शन से मरे व्यक्ति रामचन्द अग्रवाल से उनकी मौत का कारण पूंछ कर सनसनी फैला दी।
कमलनाथ जी की इस जादुई प्रतिभा का पता तो खुद कांग्रेस कमेटी को भी नही था, वैसे कांग्रेस पार्टी ही ऐसे जादुई प्रतिभा वाले लोगों से भरी पड़ी है, पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने आलू से सोना बनाने वाली तकनीकी ईजाद करने का दावा किया है तो पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह में बिना बोले हर बात कह लेने की अदभुत कला है।
जब उद्धव ठाकरे को कमलनाथ की इन शक्तियों का पता चला तो उन्होंने तुरंत सोनिया गांधी से आग्रह किया कि कमलनाथ जी स्वर्गीय सुशांत की आत्मा से बात करके उनकी मृत्यु का रहस्य सुलझाए और उनकी गठबंधन सरकार की छवि को सुधारें।
रिपोर्ट लिखे जाने तक कमलनाथ जी मुंबई के लिए रवाना हो चुके थे, तमाम फैंस और फाक्सी टीम भी ये कामना करती है कि कमलनाथ जी जल्द से सुशांत की आत्मा से बात करके दोषियों को सजा दिलाएं ।