बैंकों का पैसा लेकर भागे लोगों से सरकार करवाएगी कनिका कपूर से वसूली

कनिका कपूर ऐसा नाम हैं जो पिछले 3 दिन से सबसे ज़्यादा चर्चा में हैं जितना तैमूर भी आजतक नहीं रहे। और हों भी क्यों न? काम भी तो कनिका ने ऐसा किया है राष्ट्रपति से ले कर मुख्यमंत्री सभी को एक बार तो दस्त करवा दिए थे, जो बड़े बड़े आतंकी संगठन न कर पाए।

चारों तरफ हो रही आलोचना और सोशल मीडिया पर मिल रही गालियों के अलावा कनिका से जुड़ी एक सूचना ऐसी है जो आपको चौंका देगी। कचरे को सोना बना देने वाले मोदी जी और उनकी सरकार ने कनिका से भी काम निकलवाने की तरकीब निकाली है। जी हां फिर एक बार नरेंद्र मोदी जी ने खेल दिया है मास्टर स्ट्रोक।

दरअसल हमारे देश मे बैंक से कर्ज लेकर न चुकाने वालों की संख्या काफी ज्यादा है, ऐसे में देश की तिजोरी फिर से भरने मोदी सरकार ने कनिका को उन सभी से कर्ज वसूली के लिए तैनात किया है। क्योंकि आज के वक़्त में लोग भगवान से ज़्यादा कनिका कपूर से डरने लगे हैं।

कनिका अभी तो उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती हैं मगर यह ऐलान के बाद ही कर्ज़ न लौटाने वालों की नींद हराम हो गयी है ओर काफी लोग स्वेच्छा से बैंक जा कर कर्ज़ चुकाने लगे हैं। यही आलम रहा तो वह दिन दूर नहीं जब 100% लोग कर्ज़ का भुगतान कर देंगे।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *