दोस्तों, कपिल शर्मा की किस किस को प्यार करूँ 2 ने रिकॉर्ड बना दिया है — एक ही फ़िल्म के दो बार फ्लॉप होने का। दरअसल, धुरंधर के धुआंधार परफ़ॉर्मेंस के बीच कपिल की फ़िल्म ने तो रणवीर सिंह से भी बेहतर स्पाई की परफॉर्मेंस दी और कब आई कब निकल गई, पता ही नहीं चला। जिस कारण फ़िल्म बुरी तरह से फ्लॉप हो गई। ऐसे में वो फ़िल्म को दोबारा रिलीज़ कर रहे हैं, लेकिन इस बार तो उसके पिछली बार से भी बुरी तरह फ्लॉप होने के आसार लग रहे हैं।फ़ॉक्सी से बात करते हुए “कपिल ने कहा हां हुई मेरी फिल्म फ्लॉप दो बार, now what to do, Madarchod“। इसलिए फ़िलहाल, प्रोड्यूसर्स ने सुनील ग्रोवर की दमदार एक्टिंग देखते हुए प्कपिल शर्मा को AI की मदद से सुनील ग्रोवर से रिप्लेस करके एक बार फिर रिलीज़ करने की सोच रहे हैं, ताकि उनकी फिल्म कम से कम कपिल जितना एक साल मई टैक्स भरते हैं उतना तो कमा ही ले।
कपिल शर्मा की किस किस को प्यार करूँ 2 ने बनाया रिकॉर्ड




