दोस्तों, कार्तिक आर्यन को बॉलीवुड के एक बहुत बड़े डायरेक्टर-प्रोड्यूसर गोद लेने वाले हैं। दरअसल, ख़राब एक्टिंग करने के बावजूद कार्तिक आर्यन को फिल्म पे फिल्म मिल रही है और अब तो करण जौहर ने भी उन्हें काम दे दिया। साथ ही फ़ॉक्सी सूत्रों की मानें तो “सेट पर उनका बिहेवियर भी काफ़ी सेल्फ-ऑब्सेस्ड और अरोगेंट है। इन सभी बिहेवियर ने बॉलीवुड के इस बड़े डायरेक्टर-प्रोड्यूसर को इम्प्रेस कर दिया क्योंकि ये सब तो एक नेपो किड का बिहेवियर है, किसी आउटसाइडर का नहीं। और इसलिए इस डायरेक्टर-प्रोड्यूसर ने कार्तिक को गोद लेकर एक नेपो किड बनाने का फ़ैसला कर लिया“। और दोस्तों, इस बड़े डायरेक्टर-प्रोड्यूसर का नाम मैं नहीं बताऊँगा, आप गूगल कर लेना।
कार्तिक आर्यन को गोद लेंगे बॉलीवुड के बहुत बड़े डायरेक्टर-प्रोड्यूसर




