आर्टिकल 370 रद्द होने के बाद कश्मीरी पत्थरबाजों ने BCCI को डाली फ़ास्ट बॉलर बनने की अर्ज़ी

भरतीये सरकार ने कल लोक सभा में आर्टिकल 370 को रद्द करने का बिल आखिरकार पास कर दिया जिसके बाद जम्मू कश्मीर को दिए गए विशेष दर्जे का भी खत्मा हो गया आज़ादी के लगभग 70 साल बाद किसी सरकार ने इस दर्जे को ख़तम करने का कदम उठाया है।

इस आर्टिकल के चलते कश्मीरी युवाओं को भारतीय विचारधारा से काफी वर्षों तक दूर रखा गया था और उनको कट्टरपन्ति विचारधारा का शिकार बनाया जाता था जिसके चलते कई युवा भारतीय सेना पर पत्थरबाज़ी करते थे।

जब केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह ने लोक सभा में इस आर्टिकल को डंके की चोट पर ख़तम करने की मांग की और पाकिस्तान द्वारा क़ब्ज़ाये गए कश्मीर(POK) को भी वापिस लेने की भी मांग की तो कश्मीर में रहने वाले सभी पत्थरबाजों के पैरों तले ज़मीन खिसक गयी उनको यह चिंता सताने लगी की अब वो पत्थर मारने की जगह कोनसा काम करेंगे।

वो इस विषय पर विचार कर ही रहे थे उन्होंने अपने एक सहयोगी को पत्थर मारने का अभ्यास करते देखा जिसे देखते ही उन्हें मलिंगा की याद आ गयी जिससे बाद उनके दिमाग में आया की उनका पत्थरबाज़ी करने वाला एक्शन दरअसल फ़ास्ट बॉलर बनने के काम आ सकता है।

दरअसल अमित शाह के खौफ से अब कोई भी दोबारा पत्थर उठाने को राज़ी नहीं है सबका कहना है की अब वो BCCI से गुहार लगा रहे हैं की उनको फ़ास्ट बॉलर की भर्ती देने का मौका दिया जाये हलाकि BCCI ने बताया की इस नाम की कोई भर्ती नहीं होती मगर फिर भी वो इस मुद्दे पर गंभीर विचार करेगी।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *