KBC में कश्मीरी कंटेस्टेंट ने सामान्य ज्ञान का प्रश्न किया स्किप, बोला कश्मीर में अभी सब कुछ सामान्य नही

KBC इस समय सबसे चर्चित शो है जिसमें पूरे देश भर से लोग पैसा बना रहे, ये शो उस समय विवादित हो गया जब अनंत नाग काश्मीर से आये प्रतिभागी मोहम्मद फिरकिद्दीन सामान्य ज्ञान के प्रश्न पे भड़क गए।

मो. फिरकिद्दीन शुरुवात के 3 प्रश्नों में ही अपनी तीनों लाइफ लाइन यूज कर चुके थे जिससे वो ज्यादा व्यथित थे और अंतिम प्रश्न पे भी लाइफ लाइन की नौबत आ गई।

उन्होंने अमित जी को कड़े लहजे में बोला कि अल्पसंख्यक होने के कारण ही उनसे ऐसे प्रश्न पूंछे जा रहे जो कभी मदरसों में बताये ही नही गये और अब ये सामान्य ज्ञान का प्रश्न का कोई औचित्य ही नही जबकि पूरे मुल्क को मालूम है कि कश्मीर में सबकुछ सामान्य नही, अमित जी उन्हें शांत करते हुए कहा कि आप के साथ जो भी आए हो उनसे मदद ले ले।

इस पर फिरकिद्दीन फिर भड़क गए और बोले पत्थरबाजी ग्रुप बंद होने से माली हालत खराब है, खुद ट्रक के पीछे लटक लटक के स्टूडियो पहुंचा हूँ साथी को क्या सिर पे बैठाल के लाता भाऊ श्री के।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *