दिल्ली चुनावों के मद्देनजर केजरीवाल का बड़ा एलान, #VikramLander से संपर्क स्थापित करने केजरीवाल सरकार देगी फ्री वाईफाई सुविधा

पिछले 2 3 दिन से देश भर में बस इसरो और चंद्रयान 2 की ही चर्चा हो रही है मगर फिर भी दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल जी सुर्खियां बटोरने में कामियाब हो गए हैं हालांकि कुछ साल से वे सिर्फ सुर्खी ही बटोर रहे हैं जनता का वोट नहीं। खैर हमें क्या ? दरअसल केजरीवाल ने कुछ ऐसा एलान कर दिया है कि जिस से आज वे फिर खबरों में बने हुए हैं।

आज शाम 4 बजे स्वाति पालीवाल जी के घर से केजरीवाल जी ने घोषणा कर दी कि अगर वे दिल्ली में फिर से चुनकर आते हैं तो विक्रम लैंडर को खोजने के लिए वे इसरो को फ्री वाई फाई सेवा मुहैया कराएंगे। वैसे आपको बता दें ऐसी ही गोली केजरीवाल ने दिल्ली वालों को पिछले चुनावों में दी थी जिसको जनता अब तक निगल नहीं पाई है परिणाम स्वरूप कोई न कोई लाली पैदा होता रहता है।

केरजीवाल के दावों में हमेशा की तरह कोई दम नहीं दिखता मगर फिर भी वे ऐसी उटपटांग हरकतें क्यों करते हैं इस बारे में हमने फौक्सि के न्यूसरूम में चर्चा की। गहन चर्चा और तर्क कुतर्कों के बाद जो मोटा मोटी बात निकल कर सामने आई वो यह थी कि दरअसल केजरीवाल की राजनीति अभी वेन्टीलेर पर पड़ी है जिसकी एक्सपायरी डेट बहोत नज़दीक है इसलिए वो किसी संजीवनी की तलाश में हैं। उनका कोई पैंतरा काम नहीं कर रहा है यहां तक कि विश्व के सबसे हैंडसम और कामुक शख्सियत मनीष सिसोदिया जी भी वोट बटोर पाने में विफल रहे है

केजरीवाल का यह बयान बस दिये के बजने से पेहले फड़फड़ाने सा ही है। मगर केजरीवाल जी को अब मान लेना चाहिए कि जैसा कि इसरो प्रमुख ने कहा विक्रम लैंडर से टूटा संपर्क तो आने वाले 14 दिनों में जोड़ दिया जाएगा मगर केजरीवाल जी का जो जनता से संपर्क टूटा है वो जुड़ना फिलहाल असंभव है।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *