महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम के मेंटोर होंगे.. यह खबर सुनते ही करोड़ों भारतीय ख़ुशी से झूम उठे। लेकिन हर बात पे नाक-मुँह सिकुड़ने वाले केजरीवाल ने यहाँ भी जय शाह को खरी-खोटी सुना डाली।
उन्होंने कहा “भाजपा वाले हमेशा हमारी पार्टी से या तो कॉम्पटिशन करते हैं या हमारी ही रणनीति को चुरा लेते है। अभी हाल में हमने सोनू सूद को देश का मेंटोर घोषित किया तो इन्हें धोनी को मेंटॉर बनाने की क्या आवश्यकता?”
केजरीवाल की इस बात को सुनकर उनके समर्थकों ने इसे मोदी पर सबसे बड़ा हमला बता दिया.. कई न्यूज़ चैनल ने तो केजरीवाल को अगला प्रधानमंत्री तक घोषित कर दिया।