केजरीवाल जी गुजरात में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। रंग बदलने वाले एक जीव की तरह वह गुजरात में अलग-अलग संप्रदाय के लोगों से अलग-अलग वेशभूषा में मिल रहे हैं। और अनोखी बयानबाजी कर रहे हैं। ऐसा ही एक वादा फॉक्सी रिपोर्टर तक भी पहुंचा है। जहां वह गुजरात चुनाव जीतने पर सभी गुजरातियों को चार्टर्ड प्लेन में घुमा सकते हैं।
यह प्लेन में घुमाने वाली स्कीम थोड़ी सुनी हुई लगती है, जहां बच्चों को परीक्षा में टॉप करने पर एक सीएम प्लेन में घुमा रहे थे। अब वहां पर लगभग सभी बच्चों के सौ प्रतिशत अंक आ रहे हैं शायद। वैसे सबको घुमाने वाले गुजरातियों को प्लेन में घुमाने का लालच शायद ही काम आए। शक्कर की कीमतों को कम करने पर विचार करें, तो अलग बात है।
पार्टी का नाम आम आदमी रख के खास जीवन जीते हुए केजरीवाल जी, जो आम आदमियों को महंगे शौक पूरे करने का मौका दे रहे हैं वह काबिले तारीफ है। एक जानकार यह भी बोल रहे थे कि वादे तो नेता जीतने पर पूरे नहीं करते, इधर तो उसके भी वांदे हैं।