लाल किले पर किये शर्मनाक कृत्य के बाद मृत हुए फॉर्मर प्रोटेस्ट को लेफ्टिस्ट ने ग्लैमर का सहारा लेते हुए पुनः जीवित किया।
रिहाना से लेकर पोर्न स्टार मियां खलीफा ने गिर पड़े इस आंदोलन को फिर से खड़ा किया लेकिन मूर्खता के मामले में राहुल बाबा को मात देने वाली ग्रेटा थंबर्ग ने गूगल डॉक सार्वजनिक कर देने से फिर से इस प्रोटेस्ट पर काले बादल मंडराने लगे।
टिकैत एन्ड कम्पनी ने मीटिंग करके लोगों की फिर से सहानभूति लेने के लिए आगे की रणनीति तय की, इस रणनीति के तहत सुनसान सड़क पर जा रही एक एम्बुलेंस को पहले NDTV के स्टाफ ने लोकल भीड़ के गेटअप में रास्ता रोक लिया फिर पास में झाड़ियों में छिपे कैमरामैन को आवाज देके बुलाया, कैमरामैन के आते ही टिकैत के खास आदमी ने भीड़ को हटाते हुए एम्बुलेंस को रास्ता देने लगा।
जब एम्बुलेंस ड्राइवर ने इस पूरे ड्रामे का कारण पूंछा तो वो आदमी 2 हजार रुपये ड्राइवर को देते हुए बोला जिस एम्बुलेंस वाले से पहले बात हुई थी वो इमरजेंसी में किसी मरीज को लेके निकल गया इसलिए हमें ये सब करना पड़ा।
फाक्सी रिपोर्ट