कोरोना से बचाव हेतु देश भर में चल रहे लॉक डाउन से गरीब व मज़दूर वर्ग को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में उन्हें रोजाना खाने पीने के सामान की भी काफी किल्लत हो रही है। जिसके चलते मदद के रूप में सरकारें व अन्य समाजसेवी संस्थाएं और स्वतंत्र रूप से अनेक लोग ऐसे लोगों को राशन मुहैय्या करवा कर इंसानियत का उत्तम उदाहरण पेश कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर चारों तरफ राशन वितरण कार्यक्रम की तस्वीरों की मानो बाढ़ सी आ गयी हो।
मगर इन फरिश्तों को समाजसेवा करने में कई अड़चने भी आ रही हैं। जैसे कि कल शाम एक गरीब बस्ती में 2 लोग राशन बांटने का कार्यक्रम करने पहुंचे तो सही मगर राशन बांट नहीं पाए। पता करने पर मालूम हुआ कि दोनों जैसे ही सामान बांटना शुरू करने वाले थे दो में से एक व्यक्ति जिसके फोन से तस्वीरें खींचने वाले थे उसका कैमरा खराब हो गया और दूसरे व्यक्ति का फ़ोन बैटरी लो होने के चलते स्विच ऑफ था। ऐसे में इस समाजसेवा का सबूत इकट्ठा करना उनके लिये नामुमकीन हो गया।
आखिरकार दोनों ने कार्यक्रम वहीं के वहीं स्थगित किया और चले गए अपने निवास स्थान एक वादे के साथ। दोनों ने कतार में खड़े लोगों से वादा किया कि कल दोनों फिर आएंगे अपना अपना फ़ोन ठीक करवा कर और खूब राशन बांटेंगे व तस्वीरें खींचेंगे।