कोविड सीजन वन के दौरान लॉक डाउन में प्रवासियों को घर भेजने से चर्चा में आये बॉलीवुड स्टार सोनू सूद इस साल कोविड सीजन 2 में लॉक डाउन न लगने से काफ़ी डिप्रेस हो गए हैं।
अपनी बिल्डिंग के वॉचमैन से लेके माली ड्राइवर को वो जबरजस्ती घर भेजने का आग्रह कर रहें है फिर भी कोई राजी नही हुआ, अंत मे उन्होंने अपनी खाना बनाने वाली मेड को कुछ हजार रुपयों का लालच देकर घर भेज दिया और खुद खाना बनाने का वीडियो इंस्टाग्राम में शेयर किया।
दरसल उनकी PR एजंसी ने इस बार प्रोमोशन के लिए अलग स्ट्रेटजी बनाई है, प्रवासियों को घर भेजने वाली ट्रिक से इस बार कोई खास सफलता न मिलने की आशंका के कारण उन्होंने घर में काम करने वाले नौकरों के बिना सेलेब्रेटी की रोजमर्रा के जीवन में होने वाली तकलीफ़ों के ऊपर काम किया है।
इसी स्ट्रेटजी के तहत सोनू सूद ने खुद के सगे हाथों से बनाये डोसा का वीडियो जारी किया जिसमें काफी लाईक्स और कमेंट आ गए।
हमारे गुप्त खबरी से बातचीत में सोनू सूद के PR एजेंसी के कर्मचारी ने बताया कि आगे उनकी योजना सोनू के खुद से शेविंग – हेयर कटिंग, पार्क में कुत्ते को टहलना से लेकर खुद की शर्ट में बटन टाँकने की है।
फाक्सी रिपोर्ट