जहां भारत और पाकिस्तान के मिलाकर लगभग 150 करोड़ लोग मैच का रविवार की सुबह को इंतेज़ार कर रहे हैं तो मैनचेस्टर से एक सनसनीखेज खबर आई है जिसने पाकिस्तानी आवाम को हिलाकर रख दिया। जी हां पाकिस्तान के स्ट्राइक बॉलर मुहम्ममद आमिर को पुलिस ने नेट्स में नो बॉल करने पर गिरफ्तार कर लिया है।
आप सोचेंगे कि इसमें आमिर ने नो बॉल कर के कौनसा जुर्म कर दिया और कर भी दिया तो इसमें पुलिस का क्या काम यह तो पाकिस्तान टीम का विषय है। मगर इस गुत्थी को सुल्ज़ाने के लिए आपको थोड़ा पाकिस्तान और आमिर के अतीत में झांकना पड़ेगा। इसी देश मे आमिर ने स्पॉट फिक्सिंग करते हुए इतना बड़ा नो बॉल किया था जितने में मुंबई में एक आलिशान 1BHK बन सकता है, इसके बाद वो गिरफ्तार हुए , जेल गए और प्रतिबंध भी झेला।
सूत्रों की माने तो नेट प्रैक्टिस के दौरान नो बाल डालने वाले आमिर की लंदन पुलिस ने तलाशी भी ली और तलाशी के दौरान उनके बैग से चार किलो टमाटर भी मिले| दरअसल आमिर नेट प्रैकिटस के दौरान नो बाल डालने की ही प्रैक्टिस कर रहे थे ताकि मैच के दौरान नो बॉल लोगों को गलती लगे न कि जानबूझ के किया गया एक काम|
फिलहाल आमिर की जमानत बड़ी मशक्कत से हो चुकी है , मगर वो अब काफी प्रेशर में हैं क्योंकि कुछ घंटों में उनको मैच भी खेलना है। सूत्रों की माने तो आमिर इतने डरे हुए हैं कि आज के मैच में अंपायर से 1 मीटर पीछे खड़े रहकर ही बॉल करेंगे।
वैसे बहोत बुरा हुआ आमिर के साथ मगर इसीलिए कह गए हैं कर्म अच्छे करो , कर्म आपका पीछा कभी नहीं छोड़ते। कर्म का तो पता नहीं मगर फॉर्म देखकर लगता है आमिर को तो आज कोहली और रोहित भी नहीं छोड़ने वाले।