बड़ी खबर आ रही है वानखेड़े से जहाँ आज मुंबई इंडियंस और केकेआर के मैच में KKR चीयर लीडर्स ने पैसे लेने से ये कहते हुए मना कर दिया कि हम बस मेहनत की खाते हैं।
दरअसल, केकेआर ने आज पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऐसा खेला कि केकेआर चीयरलीडर्स को उठने तक की मेहनत नहीं करनी पड़ी, और फिर उन्होंने पैसे लेने से मना कर दिया।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए एक चीयरलीडर ने कहा “हम वेंकटेश अय्यर नहीं जो 24 करोड़ ले कर तीन मैच में बस आठ रन बनाये हम मेहनत की खाते हैं”।
वहीं मुंबई इंडियंस की चीयरलीडर ने रोहित शर्मा का धन्यवाद देते हुआ कहा कि वो हमे हर मैच में आराम देते हैं।