बड़ी खबर आ रही है लॉर्ड्स से जहाँ आज इंग्लैंड के ख़िलाफ़ तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन के एल राहुल ने लॉर्ड्स में अपनी दूसरी सेंचुरी मारी और फिर उसे कोहली के नाम कर दिया।
दरअसल, कोहली ने बिना लॉर्ड्स में सेंचुरी मारे ही टेस्ट से रिटायरमेंट ले लिया और महान खिलाड़ी सचिन और रोहित की लीग में शामिल हो गए।
फॉक्सी से बात करते हुए के एल राहुल ने कहा “ये सेंचुरी कोहली के होमग्राउंड में है इसलिए उन्हें डेडिकेट कर रहा हूँ, अब कोहली के नाम भी लॉर्ड्स में एक सेंचुरी होगी।”
फ़िलहाल, सचिन और रोहित के एल राहुल से लड़ रहे हैं कि दूसरी पारी में भी सेंचुरी मार के वो उनके नाम कर दे।