बड़ी ख़बर आ रही है नरेंद्र मोदी स्टेडियम से जहाँ West Indies के ख़िलाफ़ हर दूसरे खिलाड़ी को शतक मारता देख कोहली और रोहित ने वन डे सीरीज की भी माँग कर दी।
दरअसल, भारत की ओर से के एल राहुल, ध्रुव जुरेल और जडेजा ने आसानी से शतक मार दिया जिसके बाद बाक़ी खिलाड़ी भी अपना स्टैट्स सुधारने और रिकॉर्ड बनाने के सपने देखने लगे, सिर्फ़ दो टेस्ट खेलने आई वेस्ट इंडीज पर अब वन डे खेलने का भी दबावा बन रहा है।
फॉक्सी से बात करते हुए बीसीसीआई ने कहा “वेस्ट इंडीज के बाद भारत ऑस्ट्रेलिया से वन डे खेलेगी मगर कुछ महान खिलाड़ियों की माँग है कि ये वन डे भी वेस्ट इंडीज के साथ हो”।
फिलहाल, कोहली और रोहित वेस्ट इंडीज की बोलिंग देख टेस्ट रिटायरमेंट वापिस लेने का प्लान बना रहे हैं।




