इंडियन क्रिकेटर्स की न्यू ईयर पार्टी में नहीं आए कोहली और रोहित

बड़ी खबर आ रही है मुंबई से जहाँ आज बीसीसीआई ने इंडियन क्रिकेटर्स के लिए न्यू ईयर पार्टी रखी जिसमे कोहली और रोहित नहीं आए। 

दरअसल, BCCI ने सभी खलाड़ियों के लिए नई ईयर की पार्टी रखी थी जिसमे रोहित आना ही भूल गए और कोहली नई ईयर साढ़े पांच घंटे बाद लंदन टाइम जोन की हिसाब से मनाएंगे, बुमराह ने दस मिनट पार्टी करके रेस्ट ले लिया, वहीँ  वैभव सूर्यवंशी को बच्चा समझकर पार्टी में ही जाने नहीं दिया गया, सूर्यकमार यादव अपनी परफॉरमेंस की तरह पार्टी में भी ज़्यादा देर नहीं टिके, बड़ी उम्मीद से पार्टी में आये थाला भी पार्टी में हुक्के का कोई अरेंजमेंट न देख बॉलीवुड की पार्टी में चले गए| शुभमण गिल के जगह पार्टी में संजू सेमसन आये, अभिषेक शर्मा ने ठीक बारह बजे अपने जेब से पर्ची निकलकर हैप्पी नई ईयर 2026 दिखाया 

फॉक्सी से बात करते हुए गौतम गंभीर ने कहा “उन्ही की कोचशिप  के अंडर में इतनी अच्छी नई ईयर पार्टी हुई“|

फ़िलहाल, पार्टी में DSP सिराज पहुँचे  हैं जिनको देख सभी पुलिस की रेड समझ सब पार्टी छोड़ भाग गए हैं|

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *