बड़ी खबर आ रही है जयपुर से जहाँ आज ऋषभ पंत के तीन रन की बदौलत लखनऊ ने राजस्थान रॉयल्स को दो रन से हरा दिया।
दरअसल, आज लखनऊ ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 180 रन बनाये जिसमे ऋषभ पंत ने तीन रन का महत्वपूर्ण योगदान किया, बाद में बल्लेबाज़ी करने आए राजस्थान रॉयल्स के चौदह साल के वैभव सूर्यवंशी अपने से तीन गुनी उम्र के कोहली, रोहित और चार गुनी उम्र के धोनी से ज़्यादा समय पिच में रहकर ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी की मगर फिर भी वो राजस्थान को जिता नहीं पाये।
प्लेयर ऑफ़ द मैच, ऋषभ पंत ने फ़ॉक्सी से बात करते हुए कहा “आज अगर वो तीन रन नहीं बनाते तो लखनऊ एक रन से हार जाती”।
फ़िलहाल, गोयंका ऋषभ पंत की पीठ थपथपाने उन्हें अकेले अपने कमरे में ले जा रहे हैं।




