दोस्तों, अगर आप सैयारा देखने गए निब्बा-निब्बियों की हरकतें देखकर मूवी थिएटर के नाम से ही घबराने लगे हैं, तो महावतार नरसिम्हा एक परफेक्ट फ़िल्म है जो आप अपनी पूरी फैमिली के साथ थिएटर जाकर एंजॉय करते हुए अपने थिएटर का डर भगा सकते हैं।
ये फ़िल्म प्रह्लाद और भगवान विष्णु की कहानी पर आधारित एक ऐनिमेटेड मूवी है, जिसका ऐनिमेशन देखकर आदिपुरुष के मेकर्स — जो रामायण का टीज़र देखकर पहली ही मुँह छुपा के बैठे हैं— अब फ़िल्में बनाना ही छोड़ देंगे।
फ़िल्म का ऐनिमेशन, बैकग्राउंड म्यूज़िक, स्टोरी, वॉइस ओवर — सब आपको शुरू से बाँध के रखेंगे और क्लाइमैक्स तक ये सब मिलकर ऐसा ज़ोरदार मिश्रण बनाते हैं कि आपके रोंगटे खड़े हो जाएँगे लेकिन आप सीट में और धँसकर फ़िल्म में खो जाएँगे।
तो बिना किसी का इंतज़ार किए आप ये फ़िल्म देखने थिएटर ज़रूर जाएँ। हमारी गारंटी है फ़िल्म आपको पसंद आएगी और अगर ना आई… तो भाई फिर आप सैयारा देख के ही आँसू बहाओ।