बॉक्स ऑफिस में धूम मचाने के बाद जेलर मूवी दिल्ली हाई कोर्ट पहुँच गई है।
दरअसल, जेलर मूवी के एक सीन में एक आदमी को मारते हुए दिखाया है जिसने आरसीबी की जर्सी पहनी थी। मामला हाई कोर्ट पहुँचा तो जज ने भी कह दिया आरसीबी मारती नहीं है बस मार खाती है जिसके बाद मूवी से उस सीन को बदल दिया गया।
वहीं मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन के घर वालों को इंस्टाग्राम में अनफ़ॉलो कर दिया है जिसके बाद ये अटकलें लगाईं जा रहीं थी कि दोनों का डीवोर्स होने वाला है, मगर आज मलाइका ने चुप्पी तोड़ते हुए बताया कि अर्जुन कपूर के घर वाले दिन भर उसे रील भेजते थे जिससे वो तंग आ गयीं थी।
वहीं ड्रीम गर्ल 2 बॉक्स ऑफिस ने कमाल कर रही है, जिसके बाद आयुष्मान खुराना पहले ऐसे एक्टर बन गये हैं जो कि नेशनल फ़िल्म अवॉर्ड्स के बेस्ट मेल और बेस्ट फीमेल एक्टर दोनों ही केटेगरी में नॉमिनेट हो गये हैं।