कंगाली के दौर से गुजर रही पाकिस्तान की सरकार को भारी बेज्जती का सामना करना पड़ा जब मलेशिया में पाकिस्तानी विमान को जब्त कर लिया गया। ग़ौरतलब हो विमान कंपनी पाकिस्तान इंटरनैशनल एयरलाइन्स ने मलेशिया को बकाया राशि नही चुकाई है, और समय के साथ उधारी बढ़ते जा रही है। विमान से यात्रियों को उतारने के बाद न तो उन्हें खाना दिया और न ही रुकने की व्यवस्था की।पाकिस्तनियों के साथ ऐसा व्यवहार देख कर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मलेशियाई सरकार की कड़ी निंदा की। इमरान खान ने दो टूक शब्दों में कहा कि मलेशिया सरकार पैसों को लिए ऐसी हरकत न करें, हमने केवल उनसे उधार नही ले रखा, सैकड़ों देश हैं जिनसे हमने उधार ले रखा है मगर मलेशिया जैसा व्यवहार हमारे साथ किसी ने नही किया।पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान सारा उधार चूका देगा तो उसका किसी भी देश से कोई भी संबंध का आधार ही नही रहेगा, और ऐसे में वो देश उधार देने के लिए दूसरे देशों के सामने हाथ फैलाते दिखेंगे, इसलिए पाकिस्तान को छोटा न समझे।
मलेशिया द्वारा पाकिस्तानी विमान ज़ब्त करने पर भड़के इमरान खान, दो टूक शब्दों में कहा अकेले तुमसे उधारी नहीं ले रखी।
