पुरुष ड्राइवरों का ध्यान भटकाने पर रोड पार कर रही खूबसूरत महिलाओं का भी कटेगा चालान, हेल्मेट पहन कर छुपाना होगा चेहरा

नया मोटर व्हीकल (संशोधित) एक्ट लागू होने के बाद यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर भारी जुर्माना लगाया जा रहा है। हर कोई इन जुर्माना से डरा हुआ है कि ट्रैफिक पुलिस उनका चालान काट दे और उन्हें अपना प्लॉट बेचकर वह जुर्माना भरना पड़े!

गडकरी जी के पर्सनल असिस्टेंट ने बताया कि अब नए नियम में भी संशोधन होगा और रोड पर चलने वाली खूबसूरत महिलाओं का भी चालान कटेगा जोकि ज़्यादातर एक्सीडेंट होने की जिम्मेदार हैं! अब हर महिला को हेलमेट पहनकर रोड क्रॉस करना होगा अगर ऐसी कोई महिला खुले हुए सिर दिख जाती है तो उसका तुरंत चालान होगा और उसे 6 महीने के लिए किसी भी तरह की शॉपिंग पर रोक लगाई जाएगी और उसे किसी भी मॉल में घुसने नहीं दिया जाएगा!

हमने इस नए नियम के बारे में कुछ लोगों से बातचीत की और उनसे पूछा कि यह नया नियम उनके लिए क्या मायने रखता है!

हमारे फॉक्सी संवाददाता गिल्लू पनवाड़ी ने सीतापुर के यश से बात की तो उन्होंने बताया उनके दोनों हाथ चक्कर में टूट गए थे जब वह रोड पर बाइक चलाते हुए एक खूबसूरत महिला के चेहरे को ताड़ने में लगे थे और उन्होंने बाइक सामने खड़ी ट्रक में घुसा दी थी वह इस नियम से बेहद खुश हैं और सरकार को बधाई भी दी है कि यह नियम उनके जैसे और लोगो की भलाई में काम आएगा!

हमारे संवाददाता ने सविता भाभी से भी बात की तो उन्होंने बताया की वह तो पहले ही हेलमेट लगाकर चलती हैं बिना हेलमेट की वह घर से निकलती ही नहीं है क्योंकि उन्होंने पूरे शहर से उधार ले रखा है कोई भी दुकानदार पकड़ लेता है तो यह नियम उनके लिए फायदेमंद ही साबित होगा!

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *