पटियाला जहां पटियाला पेग जैसी बड़ी चीजों के लिए जाना जाता है वहीं पर एक छोटी और ओछी घटना सामने आई है जहां एक व्यक्ति अपने फायदे के लिए कच्चे संतरों को नींबू बताकर बेचता हुआ पकड़ा गया है ।
कच्चे संतरे का आकार और स्वाद लगभग नींबू जैसा ही होता है इस बात का फायदा उठाकर आरोपी कुछ दिनों से संतरे बेच रहा था। स्वाद के बारे में पूछने पर वह लोगों को नए कोरोना वैरीअंट की दुहाई दे देता था कि ईससे उन्हें नींबू का स्वाद अलग रह लग रहा होगा ।
जिस आदमी ने इस बात का पर्दाफाश किया उसने बताया आरोपी की ब्लैक स्प्लेंडर पर बुलेट का स्टीकर देखने से ही उसे शक हो गया था कि यह जरूर नकली सामान बेचता होगा । नागपुर में हुई चोरी के तार भी इस घटना से जोड़े जा रहे हैं , जहां कुछ शरारती तत्वों ने संतरा फार्म हाउस में संतरे पकने से पहले तोड़ दिए थे।
धोखाधड़ी से होने वाली अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा वह किसी राजनीतिक पार्टी को देकर वह अब तक बच रहा था , जनता ने कहा एक बार बेवकूफ बन सकते हैं लेकिन अब बार-बार क्यों बने ।