एजेंसी. मुंबई पुलिस की साइबर सेल ब्रांच ने घाटकोपर की एक बिल्डिंग में छापा मारकर मनोज मुंगेरकर नाम के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मनोज पर आरोप है कि वो सोशल मीडिया पर ‘के. एल. राहुल आज फिफ्टी मारके मैच जीताएगा’ या फिर ‘के. एल. राहुल का आज शतक पक्का है’ जैसी अफवाह फैलाने में सबसे आगे रहता था।
मनोज बहुत दिन से पुलिस के राडार पर था। बताया जाता है कि आरोपी युवक, इस संसार में के. एल. राहुल का इकलौता फैन है और उसे राहुल के टैलेंट पर पूरा भरोसा है।
उसे लगता था कि ये बंदा, एक ना एक दिन फॉर्म में वापस आ जाएगा और शतक वगैरह मारकर अपने आलोचकों को करारा जवाब दे देगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
पुलिस ने उस मोबाईल को भी जब्त कर लिया जिसमें मनोज ये सब बातें लिखा करता था। उधर, मनोज के लंगोटिया यार मोहन ने बताया कि, “पूरा पागल है साला, क्या जरूरत थी ये सब अफवाह फैलाने की।
टीम इंडिया के सलेक्टर्स के बाद यही एक बंदा है जिसे अभी भी के. एल. राहुल पर भरोसा है, वरना हम तो कब से हथियार डाल चुके हैं, ना जाने किसकी सीडी लेकर घूम रहा है कि उसे टीम से बाहर भी नहीं करते!”
आज तो मुझे भी लगा था कि टारगेट छोटा है तो मैच खतम करके ही वापस लौटेगा लेकिन तीन गेंद में ही ढेर हो गया bs@#E# ” -कहते हुए मोहन अपने दोस्त की जमानत लेने पुलिस थाना रवाना हो गया।
उधर, एक अन्य खबर में BCCI ने के. एल. राहुल को 1 रन बनाने के जुर्म में कारण बताओ नोटिस जारी किया है, बोर्ड का कहना है कि उन्हें 1 रन बनाने की भी जरूरत नहीं थी क्योंकि टीम में उनका सलेक्शन रन बनाने के लिए नहीं हुआ है, ये काम तो अश्विन भी कर लेगा, राहुल को तो सिर्फ इसलिए टीम में रखा गया है ताकि आउट होने के विभिन्न तरीकों पर रिसर्च किया जा सके।